नंदीग्राम में घायल होने और अस्पताल से ममता बनर्जी एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं. इस दौरान ममता आज कोलकाता में ममता बनर्जी व्हील चेयर से रोड शो कर रही हैं. पार्क स्ट्रीट के करीब मेयो रोड से दोपहर करीब एक बजे ममता बनर्जी व्हील चेयर से निकलेंगी. इस दौरान वह 5 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगी. वहीं ममता बनर्जी कल पुरुलिया में एक रैली करेंगी. इसके अलावा 16 मार्च को बांकुरा और 17 मार्च को झारग्रम में भी उनकी रैलियां प्रस्तावित है. देखें वीडियो.