बीजेपी का बंगाल मिशन का खाका तैयार हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे बंगाल में बीजेपी की स्थिति मजबूत करने के लिए 20 से ज्यादा रैलियां करेंगे. उनकी पहली रैली कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड पर प्रस्तावित है. इस दौरान वह ममता सरकार पर जमकर हमला बोलेंगे. इसके अलावा बीजेपी ने अपने कई बड़े नेताओं को बिहार चुनाव प्रचार में लगा रखा है. इसी कड़ी में कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बंगाल के मालदा दौरे पर थे. जहां पर उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकारल पर जय श्रीराम का नारा लगाने से रोकने का आरोप लगाया. देखें रिपोर्ट.