scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में मंहगाई बनेगी मुद्दा? Mamata ने Petrol-Diesel के रेट का उठाया मुद्दा

Bengal में मंहगाई बनेगी मुद्दा? Mamata ने Petrol-Diesel के रेट का उठाया मुद्दा

मृग्या, डिस्को डांसर, प्यार झुकता नहीं जैसी हिट फिल्मों के हीरो मिथुन चक्रवर्ती पर बंगाल में तूफान मचा है. वो बीजेपी में शामिल हुए तो टीएमसी ने पूछा इनका राज्य से क्या कनेक्शन बचा अब? मिथुन चक्रवर्ती बड़े स्सपेंस के बाद बीजेपी में शामिल हुए. हर तरह की सियासत के रंग देख चुके मिथुन बीजेपी में कितना फिट रहेंगे? इसके अलावा बीजेपी के तमाम नेता बंगाल में ममता बनर्जी को कई मुद्दों पर घेर रहे हैं. करप्शन से लेकर कानून व्यवस्था को लेकर ममता पर सियासी वार हो रहे हैं. अब तक ममता ने इन पर सफाई देने के अंदाज में थीं लेकिन अब पहली बार उन्होंने महंगाई को केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा हथियार बनाया है. जिस अंदाज में ममता ने पेट्रोल डीजल गैस के रेट का मुद्दा उठाया है उसका ठोस जवाब बीजेपी के पास नही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें आज सुबह.

Advertisement
Advertisement