बिहार के बाद बंगाल की तरफ बीजेपी की चुनावी गाड़ी दौड चली है- नेताओं ने ताकत झोक दी है लेकिन राज्य में कानून व्यवस्था और हिंसा ने तमाम सवाल खडे कर दिए हैं. बीजेपी राज्य अध्यक्ष पर हमले से लेकर हमले तक के बाद राज्यपाल को कहना पड़ा कि वो चुप नहीं रह सकते तो इधर सड़क पर बीजेपी टीएमसी आमने सामने हैं. पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्याओं पर देखें आज सुबह में चर्चा.