scorecardresearch
 
Advertisement

क्या हर बार की तरह हंगामे की भेट चढ़ जाएगा Parliament के मानसून सत्र का आखिरी हफ्ता?

क्या हर बार की तरह हंगामे की भेट चढ़ जाएगा Parliament के मानसून सत्र का आखिरी हफ्ता?

आज 14 वें दिन की कार्यवाही शुरू हुई लेकिन सरकार और विपक्ष के बीच बात बनने की संभावना कम है. जासूसी कांड से लेकर किसान कानूनों पर विवाद और टकराव कायम है. अभी तक सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए सहमति नहीं बन पा रही है. विपक्ष चर्चा की शुरुआत पेगासस जासूसी के मुद्दे पर करना चाहता है. विपक्ष के नेता जंतर मंतर जाकर किसानों को समर्थन दे चुके हैं. अबतक सत्र के कमोबेश सभी दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं. अब सवाल है कि ये मॉनसून सीजन का आखिरी हफ्ता है तो क्या इस हफ्ते में संसद में विपक्ष और सरकार के बीच जारी गतिरोध खत्म हो पाएगा. देखें वीडियो.

The 14 days of parliament proceedings went into an uproar. The opposition wants discussion on the issue of the Pegasus spyware controversy. The government denied this demand firmly. Now the question is this, will the ongoing deadlock between the opposition and the government continue in the last week of the monsoon session. Watch video.

Advertisement
Advertisement