scorecardresearch
 
Advertisement

BJP संसदीय दल की बैठक शुरू, Rajya Sabha में पेश हो सकता है चुनाव सुधार बिल

BJP संसदीय दल की बैठक शुरू, Rajya Sabha में पेश हो सकता है चुनाव सुधार बिल

दिल्ली में बीजेपी संसदीय पार्टी की बैठक शुरु हो गई है. बैठक में पीएम आज मौजूद नहीं हैं लेकिन गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा बैठक में शामिल हैं. माना जा रहा है कि बैठक में चुनावों से लेकर सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने पर बात होगी. ये बात भी होगी कि पार्टी के कामकाज को हर स्तर तक कार्यकर्ताओं के बीच कैसे और पहुंचाया जाए. दूसरी तरफ, चुनाव सुधार के एक्सप्रेसवे पर सरकार तेजी से भाग रही है. चुनाव सुधार बिल लोकसभा से पास होकर आज राज्यसभा में जा सकता है. विपक्षी हंगामे के बीच बिल पर मुहर तो लग गई लेकिन विपक्ष इसके प्रावधानों का हवाला देकर सरकार को घेर रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें आज सुबह.

Within hours of the Election Laws (Amendment) Bill 2021 being passed amid protests in Lok Sabha on Monday, opposition parties decided to oppose it in Rajya Sabha. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement