पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के तमाम कर्मचारियों के लिए डोप टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. अब इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है. कर्मचारी यूनियन के नेताओं का कहना है कि अगर पंजाब सरकार कर्मचारियों का डोप टेस्ट करवाना चाहती है तो पंजाब के तमाम आईएएस और आईपीएस अफसरों और मंत्रियों, विधायकों का भी डोप टेस्ट होना चाहिए. वहीं, विपक्षी पार्टियों ने भी कर्मचारी नेताओं के सुर में सुर मिलाते हुए मुख्यमंत्री के डोप टेस्ट की मांग की है. देखें कार्यक्रम.