scorecardresearch
 
Advertisement

आज तक पंजाबः 1984 दंगा पीड़ितों को कैसे मिलेगा इंसाफ

आज तक पंजाबः 1984 दंगा पीड़ितों को कैसे मिलेगा इंसाफ

1984 दंगा मामले में सज्जन कुमार के खिलाफ गवाह चाम कौर ने आरोप लगाया है कि उन्हें कोर्ट में गवाही देने से रोका जा रहा है. इस बाबत चाम कौर ने पाटियाला हाउस कोर्ट में सुरक्षा के लिए अर्जी भी दायर कर दी है ताकि कोर्ट जांच के आदेश दे. पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची चाम कौर ने बताया कि उन्हें कॉल करके धमकी दी जा रही है कि अगर वो कोर्ट में गवाही दी तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं. देखिए वीडियो.

A prosecution witness in a 1984 anti-Sikh riots case involving Congress leader Sajjan Kumar and others filed an application in a Delhi court, seeking police protection while alleging that she was approached by a stranger who asked her not to depose against the leader. Kumar’s lawyer rejected the allegation as “concocted… politically motivated”. In the application, the witness, Cham Kaur, alleged that she was offered Rs 5 lakh if she agreed not to depose in court.

Advertisement
Advertisement