गुरु नानक देव जी के 550वें वार्षिक समारोह को संयुक्त रूप से आयोजित करने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति और पंजाब सरकार की सांझा तालमेल समिति की बैठक शिरोमणी समिति के कार्यालय में हुई. बैठक में एसजीपीसी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल, सदस्य जत्थेदार तोता सिंह, एसजीपीसी की पूर्व प्रधान बीबी जागीर कौर, मुख्य सचिव डॉ रूप सिंह, पंजाब सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, भगवंतपाल सिंह सच्चर और संयुक्त प्रतिनिधि के तौर पर बाबा नेहाल सिंह हरी बेलां के प्रतिनिधि बाबा नौरंग सिंह मौजूद रहे.
Preparations for 550th Prakash Parva, birth anniversary of Guru Gobind Singh, are going in full swing. A meeting was held between Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee(SGPC) and Punjab government in this connection. SGPC President Gobind Singh Longowal along with other members, Punjab Cabinet Minister Sukhjinder Singh and many other were present in the meeting. Watch Aajtak Punjab for more details.