आम आदमी पार्टी के नेता सुखपाल सिंह खैरा के खालिस्तान समर्थन वाले बयान का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने खैरा पर निशाना साधा है. हरसिमरत ने कहा है कि खैरा के देश तोड़ने वाले बयान पर अरविंद केजरीवाल अपना रुख साफ करें. इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी को विदेशों से मिलने वाली फंडिंग की भी जांच कराने की मांग की है.