scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: अकाली दल ने राजीव गांधी की मूर्ति पर पोती कालिख

आजतक पंजाब: अकाली दल ने राजीव गांधी की मूर्ति पर पोती कालिख

पंजाब में विपक्षी शिरोमणि अकाली दल ने शनिवार को मांग की है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने का प्रस्ताव पारित करने के लिए पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए. दिल्ली विधानसभा में 1984 के सिख विरोधी दंगों पर पारित प्रस्ताव के दौरान राजीव गांधी के भारत रत्न को कथित रूप से वापस लेने के संदर्भ को लेकर विवाद खड़ा होने के बाद यह मांग की गई है.

The workers of Youth Akali Dalled by two YAD leaders allegedly vandalised and defaced a statue of former Prime Minister Rajiv Gandhi at a public park of Ludhiana Tuesday. They also demanded that Bharat Ratna given to Rajiv Gandhi be taken back immediately for his alleged involvement in 1984 anti-Sikh riots.

Advertisement
Advertisement