scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: उड़नछू हुए विमान AN 32 के सभी सर्च ऑपरेशन क्यों हो रहे फेल?

आजतक पंजाब: उड़नछू हुए विमान AN 32 के सभी सर्च ऑपरेशन क्यों हो रहे फेल?

सोमवार को अरुणाचल प्रदेश की चीन सीमा के पास से वायुसेना के विमान AN 32 का गायब होना अब मिस्ट्री बनता जा रहा है. इस विमान में 13 लोग सवार थे, जिसने सोमवार दोपहर को असम के जोरहाट एयरबेस से अरुणाचल प्रदेश के लिए उड़ान भरी थी लेकिन करीब आधे घंटे के बाद अचानक विमान लापता हो गया. अब तक लापता विमान AN 32 का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इस विमान के दो पायलट मोहित और आशीष पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं. परिवार सदमे में है और बीतते वक्त के साथ उनकी चिंता बढ़ती जा रही है. पूरा देश विमान में सवार लोगों की सलामती की दुआ कर रहा है.

It has been 3 long days since an Indian Air Force AN-32 transport aircraft went missing. Search operations are still going on but no clue has been found yet. there has been no let-up in efforts to locate the plane which had 13 people on board. The AN-32 took off from Jorhat in Assam at 12.25 PM on Monday and last contacted ground operations at 1 PM. When the aircraft did not land at the Mechuka forward base in Arunachal Pradesh, search operations were launched. So far, these operations have not met with any success.

Advertisement
Advertisement