scorecardresearch
 
Advertisement

बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में कुर्सी की जंग

बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में कुर्सी की जंग

लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को लामबंद करने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक द्वारा बुलाए गए विजय संकल्प सम्मेलन में भाजपाइयों के बीच की गुटबंदी मंच तक पहुंच गई.  श्वेत मलिक और अनिल जोशी के बीच उत्तरी विधान सभा क्षेत्र में अपने-अपने वर्चस्व को बचाए रखने के लिए बीते दो वर्षों से छिड़ी जंग बहसबाजी और हाथपाई की नौबत तक पहुंच गई.  विजय संकल्प सम्मेलन में पहुंचे वरिष्ठ नेताओं ने जोशी व मलिक समर्थकों को एक दूसरे के साथ गुत्थम-गुत्था होने से रोक दिया. 

In order to prepare the workers for the Lok Sabha elections, differneces inside the BJP now reached on stage of the BJP Vijay Sankalp Sammelan convened by state president Shwet Malik. The differences going on for over two years between Shwet Malik and Anil Joshi to save their dominance in the Northern Legislative Assembly now got in to a physical fight. Senior leaders who reached at the Vijay Sankalp Conference some how stopped the supporters of Joshi and Malik from the fight.

Advertisement
Advertisement