देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. संक्रमित लोगों की संख्या 175 हो गई है. इसमें तीन लोगों की मौत और 16 सही होकर घर जा चुके हैं. यानी अभी एक्टिव केस 156 हैं. तो वहीं पंजाब से कोरोना वायरस के करीब 168 संदिग्ध रोगी लापता हैं. इनमें से लुधियाना के ही 167 संदिग्ध हैं, वहीं फरीदकोट के जिला अस्पताल के आईसोलेशन वॉर्ड से एक कोरोना का एक मरीज फरार हो गया. पुलिस की दो टीमें संदिग्धों की तलाश कर रही है. आजतक पंजाब में देखिए पूरी रिपोर्ट.