scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: 15 अगस्त पर आतंकी हमले की आशंका, हाई अलर्ट घोषित

आजतक पंजाब: 15 अगस्त पर आतंकी हमले की आशंका, हाई अलर्ट घोषित

कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ जारी तनाव और 15 अगस्त पर आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर पूरे पंजाब में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. खासतौर पर पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब के जिलों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं और लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. साथ ही सुरक्षा नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है और कोशिश की जा रही है कि किसी भी आतंकी हमले की आशंका को नकारा जा सके.

After the revoked Article 370 Punjab Chief Minister Amarinder Singh directed the Punjab Police to be prepared to thwart any attempts by Pakistan to create disturbance in the state. Punjab has been put on high alert. Union home ministry has shared some vital intelligence inputs about few Jaish e Mohammed and Lashkar e Taiba terrorists who may try to sneak into other states.

Advertisement
Advertisement