scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: सुखबीर सिंह बादल के 'चरणों में डीएसपी'

आजतक पंजाब: सुखबीर सिंह बादल के 'चरणों में डीएसपी'

पंजाब की राजनीति में इन दिनों बवाल मचा हुआ है. दरअसल डीएसपी करणशेर ने सुखबीर सिंह बादल के पांव छूए थे. जिसके बाद राजनीतिक पार्टियों ने भी इसकी निंदा की और पुलिस अधिकारियों ने भी इसका संज्ञान लेते हुए मामला चुनाव आयोग को भेजने का फैसला किया. सुखबीर बाद के पांव छूने के मामले में डीएसपी ने सफाई दी कि वह रिश्ते में उनके चाचा लगते हैं, जबकि दूसरी सफाई में उन्होंने कहा कि गाड़ से उतरते समय उनका पांव फिसलने लगा और वो उन्हें सहारा देने के लिए लपके थे. जिसे कैमरे ने कैद कर लिया.

A show cause notice has been issued to a DSP after he touched the feet of Shiromani Akali Dal (SAD) president Sukhbir Singh Badal during a party programme in Bathinda on Sunday. DSP City-2, Karansher Singh, was in uniform when he touched Sukhbir badal feet at a private restaurant where SAD leaders had a meeting with party workers. The incident was captured on camera. Watch video.

Advertisement
Advertisement