इराक में मारे गए 39 भारतीयों में से आखिरकार 38 को वतन की मिट्टी नसीब हुई है. इराक में मारे गए भारतीयों के अवशेष लेकर विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह अमृतसर पहुंचे. एयरपोर्ट पर ही शवों को उनके परिजनों को सौंप दिए गए. इराक में मारे गए 39 भारतीयों में से 27 पंजाब के और चार हिमाचल प्रदेश के थे. एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी पंजाब सरकार की तरफ से मौजूद थे.