‘उड़ता पंजाब’ यानि ड्रग्स की समस्या की वजह से पंजाब में बीते विधानसभा चुनाव में अकाली दल को भारी सियासी नुकसान सहना पड़ा था, यहां तक कि सत्ता से भी बेदखल होना पड़ा. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुआई में कांग्रेस सरकार ड्रग्स को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर चल रही है. इसी के तहत अमरिंदर सरकार ने ड्रग्स के सप्लायर्स और तस्करों के लिए मौत की सजा की सिफारिश केंद्र सरकार के पास भेजने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब कैबिनेट ने इस आशय का प्रस्ताव सोमवार को मंजूर किया.