scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: पीएम मोदी की नीतियों पर कैप्टन की बेबाक राय

आजतक पंजाब: पीएम मोदी की नीतियों पर कैप्टन की बेबाक राय

अमरिंदर ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों का कोई फायदा नहीं पहुंच रहा है. मौजूदा समय में केन्द्र सरकार के सभी गोदाम चावल और गेहूं से भरे हुए हैं. अब कुछ ही दिनों में नई फसल आने वाली है और हमें अपनी फसल को रखने के लिए कोई जगह नहीं है. मुख्यमंत्री ने इंडिया टुडे के मंच से किसानों के लिए स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों को देश में लागू करने की मांग की.

Captain Amrinder Singh said, that policies of PM Modi are not getting any benefit. He also said, that the warehouse of the central government is filled with rice and wheat and in some time, we will cultivate the new crops, and we do not have place to store that. From the India Today forum, the Chief Minister of Punjab demanded the implementation of recommendations of Swaminathan Commission for the farmers in the country.

Advertisement
Advertisement