पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन विधायक एच. एस, फुलका द्वारा एस.जी.पी.सी. के चुनाव संबंधी रखे गए प्रस्ताव को सदन ने पास कर दिया है. इस पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फूलका के प्रस्ताव पर सहमति जताई, जिसके बाद इसे पारित कर दिया गया. कैप्टन ने लोकसभा चुनावों से पहले मास्टर स्ट्रोक खेला है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एसजीपीसी के चुनावों का प्रस्ताव पारित करवा कर एक बार फिर अकाली दल बादल विरोधी पंथक क्षेत्रों को अपने साथ जोड़ा है.