पंजाब के युवाओं को मुफ्त में बांटे जाने स्मार्टफोन पर कोरोना वायरस की नजर लगी है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि कोरोना वायरस की वजह से मुफ्त में बंटने वाले फोन नहीं उपलब्ध हो पा रहे हैं. विपक्ष ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि तीन साल पहले तो कोरोना वायरस का अस्तित्व भी नहीं था. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब विधानसभा के अंदर राज्यपाल के अभिभाषण का जवाब देते हुए 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान युवाओं को स्मार्टफोन दिए जाने के वादे पूरे ना कर पाने को लेकर एक अजीबो-गरीब बयान दे दिया.