चंडीगढ़ के एक डेंटिस्ट मोहित धवन ने सीबीआई के पूर्व निदेशक और चंडीगढ़ के पूर्व डीजीपी तेजिंदर लूथरा समेत कई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उनका कहना है कि इन अफसरों ने अपने रसूख का गलत इस्तेमाल करके जबरन उसकी एक विदेशी महिला पेशेंट को 50 लाख रुपये देने का दबाव बनाया है. वहीं इस मामले को लेकर चंडीगढ़ यूटी विजिलेंस ने राकेश अस्थाना, चंडीगढ़ के पूर्व डीजीपी, चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर अश्विनी और दिल्ली वापस जा चुके डीएसपी सतीश कुमार के खिलाफ जांच शुरू की है.