scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: वायुसेना में चिनूक हैलीकॉप्टर शामिल

आजतक पंजाब: वायुसेना में चिनूक हैलीकॉप्टर शामिल

भारतीय वायुसेना ने सोमवार को चिनूक सीएच-47 हेलिकॉप्टर को विधिवत अपने बेड़े में शामिल कर लिया. भारत ने चिनूक हेलिकॉप्टर का निर्माण करने वाली अमेरिका की बोइंग वेरटोल कंपनी से कुल 15 हेलिकॉप्टर खरीदे हैं, जिनमें से पहले बैच में 4 भारतीय वायुसेना को सौंप दिए गए हैं. चिनूक हेलिकॉप्टरों को वायुसेना के बेड़े में शामिल करने चंडीगढ़ पहुंचे वायुसेना प्रमुख वी एस धनोआ ने कहा कि अपनी अद्वितीय क्षमता के कारण चिनूक एक गेम चेंजर एयरक्राफ्ट साबित होगा, क्योंकि इस दिन या रात कभी भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि चिनूक को सैनिक कार्रवाई के अलावा राहत कार्यों के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकेगा, क्योंकि यह एक बार में 9.5 टन भार उठा सकता है.

The Indian Air Force (IAF) on Monday inducted the first unit of four heavy lift Chinook helicopters in Chandigarh. As per reports, India has purchased 15 helicopters from an American company. According to Air Chief Marshal BS Dhanoa, who announced the induction at a ceremony, Chinook will be a game changer and will give a big boost to national security. Watch this video to know the special features of Chinook helicopters.

Advertisement
Advertisement