नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर जहां पूरे देश में बवाल मचा हुआ है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस कानून से बेहद खुश हैं. यह वे लोग हैं जो पाकिस्तान से कई वर्षों पहले भारत में आए थे और ज्यादातर को अभी तक भारत की नागरिकता नहीं मिली है. वहीं पंजाब में हजारों की संख्या में ऐसे लोग हैं जो पाकिस्तान से आकर पंजाब में रह रहे हैं. पंजाब के खन्ना में एक पूरी कॉलोनी ऐसी है जहां पर कई सौ परिवार पाकिस्तान से आकर रह रहे हैं. लेकिन वे आज भी बदहाली की जिंदगी जी रहे हैं. आज तक संवाददाता सतेंदर चौहान ने उन लोगों से बात की.