नागरिकता संशोधन कानून को पंजाब में किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा. यह चुनौती खुद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दी है. सोमवार को लुधियाना में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्तओं की तरफ से किए गए एक रोष प्रदर्शन में संबोधित करते हुए कैप्टन ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू नहीं होने देगी. कांग्रेस इसके खिलाफ एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी.