scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: सीरिया के जख्म पर 'खालसा' मरहम

आजतक पंजाब: सीरिया के जख्म पर 'खालसा' मरहम

सीरियाई लोगों के लिए मसीहा बनी खालसा एड संस्था के वालंटियर्स जान की परवाह किए बिना वहां पहुंचे और बमबारी के बीच लोगों की मदद कर रहे हैं. यह संस्था मुफ्त सेहत सुविधाएं और भोजन उपलब्ध करवा रही है. पीड़ितों के रहने के लिए घरों का प्रबंध भी यह संस्था कर रही है. ये संस्था सीरिया में 2014 से लगातार काम कर रही है.

Advertisement
Advertisement