बारिश से भारी तबाही का सिलसिला पंजाब में भी जारी है. पंजाब के किसानों को भी बारिश के कारण काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. सूबे में मूसलाधार बारिश के चलते लोगों के घरों, दफ्तरों और स्कूलों में बाढ़ का पानी घुस गया. संगरूर में 21,775 एकड़ से अधिक की फसल को नुकसान पहुंचा है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को पंजाब के पटियाला और संगरूर के इलाकों का हवाई सर्वे किया.
Punjab Chief Minister Amarinder Singh conducted an aerial survey of flood affected areas in Patiala and Sangrur. CM assessed the damage done to cops and other assets due to flooding by a breach in Ghaggar river, following torrential rains.