पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना करतारपुर कॉरिडोर को लेकर साजिश रच रही है. प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने इसी साजिश के तहत कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के समक्ष कॉरिडोर को खोलने का विचार रखा था. यह स्पष्ट तौर पर आइएसआइ की योजना का हिस्सा है. पाकिस्तानी सेना ने भारत के विरुद्ध बहुत बड़ी साजिश रची है.
Punjab Chief Minister Capt Amarinder Singh has said that the Pakistani army is plotting by Kartarpur Corridor. At the oath ceremony of Prime Minister Imran Khan, Pakistani army chief General Kamar Javed Bajwa had planned to open the corridor in front of Cabinet Minister Navjot Singh Sidhu under this conspiracy. This is clearly part of the ISIs plan. The Pakistani army has made a huge conspiracy against India.