पीएम लोकसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा पीएम ने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों के नाम पर अपनी रोटियां सेंकती रहती है. क्या कांग्रेस को दिल्ली के सिख विरोधी दंगे याद नहीं है. पीएम ने कहा कि क्या सिख अल्पसंख्यक नहीं थे. तब सिख भाइयों के गले में टायर बांधकर जला दिया गया था. सिख दंगे के आरोपियों को जेल नहीं भेजा गया. जिन पर सिख दंगों को भड़काने का आरोप है, उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया गया है. पीएम ने कहा कि क्या ये अल्पसंख्यक नहीं थे. क्या अल्पसंख्यकों के लिए दो तराजू होंगे. पीएम ने कहा कि देश को कांग्रेस से जिम्मेदार विपक्ष की उम्मीद थी लेकिन वो गलत रास्ते पर चल पड़ा है, ये रास्ता देश को कष्ट में डालने वाला है.