scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोड शो में गाड़ी पी शराब

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोड शो में गाड़ी पी शराब

एमपी रवनीत सिंह बिट्टू के शनिवार को निकाले गए रोड शो के दौरान सड़क पर कार में बैठकर शराब पी रहे सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा के बेटे और उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.  आरोपियों से शराब की 2 बोतलें, प्लास्टिक के गिलास और अन्य सामान बरामद किया है. जबकि कार भी जब्त कर ली है.  थाना कोतवाली पुलिस ने रोहित मल्होत्रा और ब्राउन रोड के कंवलजीत सिंह के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

On Saturday, during the road show organized by Ludhiana Congress candidate Ravneet Singh Bittu, Congress workers were allegedly consuming alcohol. Police have arrested the son of senior Deputy Mayor Sham Sunder Malhotra and his friend. Two bottles of wine, plastic glasses, and other belongings were recovered from the car of the accused. The car was also seized. Police have registered a case against Rohit Malhotra and Kanwaljit Singh under the Excise Act.

Advertisement
Advertisement