कश्मीर को लेकर भारत-पाकिस्तान की तल्खी हर रोज बढ़ती जा रही है. लेकिन इस तनाव के बावजूद एख प्रोजेक्ट ऐसा है जिस पर पाकिस्तान सरकार दिन-रात काम कर रही है. इस प्रोजेक्ट का नाम है करतारपुर कॉरिडोर. पाकिस्तान की नियत सवालों के घेरे में है लेकिन दोनों देश करतारपुर कॉरिडोर को समय पर पूरा करने के लिए जुटे हुए हैं. पंजाब आजतक में देखिए आजतक हमारे संवाददाता सतेंद्र चौहान की करतारपुर कॉरिडोर से ग्राउंड रिपोर्ट.
Tension between India and Pakistan still extends but there is one project on which Pakistan government is working day and night. India and Pakistan are committed to finish the work of Kartarpur Corridor with in the dead line. Watch Aajtak Punjab.