चीन से फैल रहे Corona वायरस को लेकर पंजाब और चंडीगढ़ में दहशत है. मोहाली में कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध मरीज मिला है. 28 साल का यह युवक हाल में ही चीन की यात्रा कर लौटा है. इससे चंडीगढ़ और आसपास क्षेत्र में हड़कंप है. मरीज को चंडीगढ़ पीजीआइ में भर्ती कराया गया है. मरीज की रिपोर्ट बुधवार को आएगी. पंजाब सरकार कोरोना वायरस को लेकर सतर्क हो गई है. राज्य सरकार ने इसके मद्देनजर अलर्ट जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइंस जारी कर लोगों से एहतियात बरतने को कहा है.