दिल्ली के चुनावी दंगल में वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है. राजनैतिक दल वैसे-वैसे अपनी ताकत झौंक रहे हैं. पंजाबी समुदाय का खासा दबदबा दिल्ली में है, इसलिए सारी पार्टियां पंजाबी कम्यूनिटी के स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार रही हैं. एक तरफ बीजेपी से हंज राज हंस मोर्चा संभाल रहे हैं, तो आम आदमी पार्टी ने भगवत मान को मैदान में उतार दिया. कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर अपना दांव खेला.