ड्रग तस्करों पर पंजाब सरकार शिकंजा कसने के कितने ही दावे क्यों न पेश करे लेकिन सभी नाकाम साबित हो रहे है. दिल्ली नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो ने भी एक अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 28 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई है. नारकोटिक कन्ट्रोल ब्यूरो ने दूसरा तस्कर पंजाब के रहने वाले सुखदेव को भी गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली में रह रहे अफगान नागरिक से हेरोइन की खेप लेने आया था.
The NCB has busted an Afghan gang allegedly involved in supplying drugs to Punjab and arrested a man after recovering heroin in big quantity here. Delhi zonal unit of NCB got a tip off that an Afghan national, staying in Hauz Rani area, Delhi will supervise the delivery of drugs which was being manufactured in his Afghanistan based facilities. smuggling.