जम्मू कश्मीर के डीएसपी देवेंद्र सिंह के मामले की जांच गृह मंत्रालय ने NIA को सौंप दी है. दिल्ली से NIA की टीम कश्मीर पहुंच गई है. टीम में 6 सदस्य हैं. उन्हें दिल्ली लाने की तैयारी है. एनआईए देवेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी. सूत्रों के मुताबिक, डीएसपी देवेंद्र सिंह से आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी पहले ही पूछताछ कर चुके हैं.