scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: टैक्स चोरी के मकसद से घोड़ागाड़ी ले आए

आजतक पंजाब: टैक्स चोरी के मकसद से घोड़ागाड़ी ले आए

पंजाब के व्यापारियों ने ई-वे बिल से बचने का अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है. पंजाब में कई व्यापारी कंस्ट्रक्शन का सामान, सोफा आदि को घोड़ा गाड़ी पर लादकर भेज रहे हैं. दरअसल, ई-वे बिल मोटर वाहनों पर लागू होता है और गैर मोटरीकृत वाहनों जैसे घोड़ा गाड़ी या बैलगाड़ी आदि पर यह लागू नहीं होता है.

Advertisement
Advertisement