scorecardresearch
 
Advertisement

पंजाब आजतक: मोहाली फैक्ट्री में धमाका, कई कर्मचारी घायल

पंजाब आजतक: मोहाली फैक्ट्री में धमाका, कई कर्मचारी घायल

पंजाब के मोहाली में बॉयलर फटने से पहले एक बड़ा धमाका हुआ. डेराबस्सी मुबारकपुर रोड पर पीसीपीएल में ये धमाका हुआ. इसके बाद बॉयलर फटने से आग लग गई. कई कर्मचारियों के जख्मी होने की खबर है, हालांकि कंपनी के कर्मचारियों ने गेट बंद कर दिया और कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. बता दें, पीसीपीएल में पहले भी कई दफा बॉयलर फटने से आग लग चुकी है और कई कर्मचारी जख्मी हो चुके हैं लेकिन प्रशासन की ओर से अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

A blast at chemical factory in Mohali Punjab on Wednesday. The incident took place between 11 and 12 noon at Punjab Chemicals and Pharmaceuticals Limited in Mohali's Dera Bassi, about 30 km from here. However, the investigation to ascertain the reason behind the blast was under way.

Advertisement
Advertisement