न्यूयॉर्क पुलिस में शामिल हुई पहली पगड़ीधारी सिख महिला. गुरसोच कौर सहायक पुलिस अधिकारी (एपीओ) के तौर पर न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में शामिल होंगी. गुरसोच पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क सिटी पुलिस अकादमी से ग्रेजुएट हुई हैं.