scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: लोंगोवाल फिर चुने गए एसजीपीसी के अध्यक्ष

आजतक पंजाब: लोंगोवाल फिर चुने गए एसजीपीसी के अध्यक्ष

जत्थेदार गोबिंद सिंह लोंगोवाल को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का फिर से अध्यक्ष चुन लिया गया. लंबे समय बाद चुनाव के दौरान कोई बड़ा हंगामा नहीं हुआ. कुछ सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए इसका बहिष्कार किया. लोंगोवाल के अलावा रघुजीत सिंह विर्क भी फिर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए हैं. बिक्कर सिंह जूनियर उपाध्यक्ष जबकि गुरबचन सिंह कर्मूवाल महासचिव बन गए. अकाली और टकसाली नेताओं के बीच जारी सियासी रस्साकशी के बीच एक बार फिर कमान लोंगोवाल के हाथ आ गई है. एसजीपीसी पर एक बार फिर से अकालियों का दबदबा कायम हो गया है.

Jathedar Gobind Singh Longowal was elected president again by shiromani gurudwara prabandhak committee. After a long time there was no major ruckus during the election. Some members boycotted the slogan while shouting. Apart from Longowal, Raghujit Singh Virk has again been elected as Senior Vice President. Bikkar Singh Junior Vice President while Gurbachan Singh Kamudu became the General Secretary. The SGPC has once again been dominated by the Akalis.

Advertisement
Advertisement