पंजाब सरकार ने राज्य में 125 से ज्यादा वीआईपी की सुरक्षा में कटौती की है. इनमें राजनेताओं, अभिनेताओं से लेकर धार्मिक संगठनों के प्रमुख भी शामिल हैं. इस फैसले के बाद से शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम मजीठिया, बाबा अर्जुन सिंह, मोहिंदर कौर, शिवसेना के करीब 50 नेताओं और एसजीपीसी के मौजूदा और पूर्व अध्यक्षों से सुरक्षाकर्मी वापस लिए गए हैं. पंजाब सरकार के आदेश में कहा गया है कि इन वीआईपी की नई सुरक्षा व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू होगी. राज्य में कुल 125 वीआईपी की सुरक्षा में कटौती हुई है.