पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 23 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं. कई गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं. धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी आवाज सुनकर दहशत में आ गए. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन समेत पुलिस के जवान बड़ी संख्या में पहुंचे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. देखिए आजतक पंजाब.