पंजाब के गुरदासपुर में 2 युवकों की मौत हो गई. इसके बाद भड़के लोगों ने शराब के ठेकों को आग लगा दी और मारपीट की. भीड़ बोली हत्या नहीं. पंजाब में 450 सुविधा केंद्र पर लगेंगे ताले, जाएंगी कई नौकरियां. राम रहीम की मुसीबतें बढ़ी. कोर्ट ने पूछा मनी लॉन्ड्रिंग की जांच क्यों न सीबीआई को सौंपी जाए? देखें पंजाब की बड़ी खबरें...