पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में गुरमीत राम रहीम को उम्रकैद की सज़ा मिली है. इस सजा के तहत राम रहीम मरते दम तक जेल में रहेगा. पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. तीन दूसरे गुनहगारों को भी कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा. अधिक जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
In Ramchandra Chattrapati murder case Ram Rahim awarded life imprisonment sentence. He will remain in Jail till death. The court sentenced three other convicts to life imprisonment. The Chhatrapati Parivar expressed satisfaction over the court order. Watch this video for more.