मुंबई 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा (जेयूडी) के प्रमुख आतंकी हाफिज सईद ने पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान सईद ने हाल में गठित अपने राजनीतिक दल के लिए उनसे आगामी चुनाव में समर्थन मांगा. बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग ननकाना साहिब में रहते हैं. सिख नेताओं के साथ सईद की बैठक में मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) प्रमुख सैफुल्लाह खालिद भी मौजूद था. मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) जमात उद दावा का राजनीतिक चेहरा है लेकिन गृह मंत्रालय की आपत्ति पर एमएमएल को पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने अभी तक पंजीकृत नहीं किया है.