scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: बाढ़-बारिश से बेहाल पंजाब, हजारों एकड़ फसल बर्बाद

आजतक पंजाब: बाढ़-बारिश से बेहाल पंजाब, हजारों एकड़ फसल बर्बाद

भाखड़ा डैम से पानी छोड़े जाने के बाद पंजाब के कई जिलों में बाढ़ का संकट मंडरा रहा है. आनंदपुर साहिब और जालंघर समेत कई इलाके पानी से घिरे, और कई गांवों को खाली करने का आदेश दिया गया है. रोपड़ में सतलुज नदी का पानी स्कूल में घूस गया है. पानी के तेज बहाव में एक बस के डूबने की भी खबर है. हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है. बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है. ऐसी ही अन्य खबरों के लिए आजतक पंजाब देखिए.

After the release of water from the Bhakra Dam, the flood crisis is in many districts of Punjab. Many areas, including Anandpur Sahib and Jalandhar, drowned in water, and several villages have been ordered to be evacuated. The water of the Sutlej river in Ropar has been bribed at the school. There is also news of a bus sinking in the currents of water. A child has died in the accident. Chief Minister Captain Amarinder Singh has announced a help of Rs 100 crore for flood affected areas. For other such news, watch AajTak Punjab.

Advertisement
Advertisement