scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: पाकिस्तान ने बढ़ाया किरण बाला का वीजा

आजतक पंजाब: पाकिस्तान ने बढ़ाया किरण बाला का वीजा

पंजाब के होशियारपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला ने पाकिस्तानी से शादी करने के लालच में अपने तीन बच्चों को अपना मानने से ही इनकार कर दिया. घटना होशियारपुर के गढ़शंकर की रहने वाली किरण बाला की है. किरण बाला ने कुल 5 बच्चों को जन्म दिया था, जिनमें से दो की मृत्यु हो गई थी. बच्चों के दादा ने किरण बाला के मां होने के सबूत पेश किए हैं. किरण बाला मूलतः पठानकोट के शेरपुर गांव की रहने वाली हैं, लेकिन उसके पिता काफी अरसे से दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहते हैं. किरण ने साल 2005 में 18 साल की उम्र में ननरिंदर सिंह से विवाह कर लिया था. किरण ने ननरिंदर से शादी कर सिख धर्म अपना लिया था.

Advertisement
Advertisement