पंजाब के जालंधर जिले की 21 साल की लड़की की कनाडा में हत्या कर दी गई. लड़की युवती  के परिवार ने बताया कि प्रभजीत कौर ब्रिटेन के सरे में रहती थी. वह तीन साल पहले स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गई थी. युवती की मौत के बाद परिवार से सदस्य सदम में है.