करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों ने की बैठक. करतारपुर दर्शन स्थल कंडियाल तार के उस पार जीरो लाइन पर हुई बैठक में कॉरिडोर के काम को पूरा करने के साथ-साथ सुरक्षा के लिहाज से भी विचार किया गया. दूसरी ओर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कुछ स्थानीय लोगों ने औकाफ विभाग के अधिकारियों की कथित मौन सहमति से सदियों पुराने ‘गुरु नानक महल’ का एक बड़ा हिस्सा तोड़ दिया और उसकी कीमती खिड़कियां और दरवाजे बेच दिए. जिसके कारण सिख समुदाय के लोगों में नाराजगी का माहौल है.
Officials from Pakistan and India held a meeting on Monday to discuss the modalities for a corridor linking Dera Baba Nanak shrine in Gurdaspur district in Punjab to Gurdwara Darbar Sahib in Kartarpur across the border. In the meeting, a host of issues pertaining to the building of the corridor were discussed. In other news, a centuries old Guru Nanak palace was partially vandalised by a group of miscreants who sold its precious windows and doors in Punjab province of Pakistan.