अभी लोग इराक में 39 भारतीयों की मौत की खबर से उबरे भी नहीं हैं कि एक बार फिर चिंता में जालने वाली खबर आई है. ये खबर है जॉर्डन से, जहां पंजाब और भारत से गए 12 युवकों के फंसे होने की खबर आई है. जॉर्डन में फंसे अमृतसर के एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश भेजकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई है. देखें- ये पूरा वीडियो.