scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: लुधियाना सेंट्रल जेल में झड़प के बाद जागे जेल मंत्री

आजतक पंजाब: लुधियाना सेंट्रल जेल में झड़प के बाद जागे जेल मंत्री

लुधियाना की सेंट्रल जेल में कैदियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प के बाद डैमेज कंट्रोल की कोशिशें शुरु हो गईं है. पंजाब में जेल मंत्री ने सुरक्षा को सख्त करने के आदेश दिए हैं. केंद्र ने आनन-फानन में पंजाब की तीन जेलों में CRPF की तैनाती का ऐलान कर दिया है. उधर लोक इंसाफ पार्टी के नेता सिमरजीत सिंह और उनके समर्थकों ने जेल मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया.

An inmate of the Ludhiana Central Jail was killed and 35 injured when a clash broke between two groups of gangsters on Thursday, prompting police to open fire to bring the situation under control. A senior police officer was among those injured in the mayhem at the Punjab jail. Now the attempts of damage control have been started. Jail Minister ordered to tight the security of jails in Punjab.

Advertisement
Advertisement